"नए वर्ष की नयी उमंगें
"नए वर्ष की नयी उमंगें नया नया संचार
खुशियों की बेलें फैलें हर मुंडेर हर द्वार,
मेरी है यह कामना हे जग पालनहार
सुख,समृद्धि से भरे,हर घर हर परिवार....!!"
आपको नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत २०६८ युगाब्द ५११३ एवं पृथ्वी माँ की 1,95,57,75,113वीं वर्षगांठ की कोटि कोटि शुभकामनायें...ईश्वर हमेशा हम सबका, हमारे भारत का मार्गदर्शन प्रगति पथ पर करता रहे व आपको इस नए वर्ष में सुख,समृद्धि,प्रगति,प्रतिष्ठा,तथा हर एक क्षेत्र में अद्वितीय सफलता से सराबोर करे....और भारत में प्रगति,शांति,सुरक्षा का वातावरण निर्माण हो....ऐसी हमारी उससे प्रार्थना है...वह हम सबको ऐसी इच्छा शक्ति प्रदान करे जिससे हम अखंड भारत माता को चिदमयी जगदम्बा का स्वरुप प्रदान कर उसके जन,जल,जमीन,जंगल,जानवर के साथ एकात्म भाव स्थापित कर सके जिससे भारत तथा समस्त विश्व का कल्याण हो...!!
No comments:
Post a Comment